प्रखण्ड रिखणीखाल क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी से अनवरत ग्यारहवें वर्ष में चार छात्रों अखिल रावत पुत्र श्री सुनील सिंह ” बिनीता” रावत,अंश रावत पुत्र श्री देवेन्द्र सिंह “मन्जू” रावत,मानवी गुसाईं पुत्री श्री लक्ष्मण सिंह ” दीपा”गुसाईं तथा सिमरन् रावत पुत्री श्री सूरजभान “रजनी” रावत का शैक्षिक सत्र २०२२-२३ की कक्षा पांचवीं का राजीव गांधी नवोदय विद्यालय सन्तूधार पौड़ी गढ़वाल के लिए चयन हुआ है जिसकी पुष्टि दूरभाष पर उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा केंद्र रामनगर के सचिव तथा प्राचार्य राजीव गांधी नवोदय विद्यालय सन्तूधार पौड़ी द्वारा दी गई।

गौरतलब है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी विगत वर्षों ग्यारह वर्षों में अब तक जवाहर नवोदय विद्यालय एवं राजीव गांधी नवोदय विद्यालय तथा पहली बार इस वर्ष सम्मिलित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा को मिलाकर सैंतीस छात्र छात्राओं का चयन कक्षा छह: के लिए हुआ है।
विविध प्रवेश परीक्षाओं से लेकर नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा, बहुआयामी गतिविधियों, व्यक्तित्व विकास, सृजनात्मक गतिविधियों, सांस्कृतिक सामाजिक व शैक्षिक संवर्धन में जनपद से राज्य स्तर पर लब्ध प्रतिष्ठित है। जहां दैनिक नवाचार,शिक्षण संवाद,खेल, सपनों की उड़ान मैथ्स अंग्रेजी विजार्ड्, सांस्कृतिक कार्यक्रमों,प्रतियोगी परीक्षाओं में में सहभागिता सुनिश्चित कर रही है और विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से भौतिक सुविधाओं से सुसज्जित है।
दैनिक रूप से संगीतमय प्रार्थना सभा से लेकर शैक्षिक उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति हेतु विविध आयोजन समेत कार्यक्रम होते रहते हैं।सन् १९५० में आधारिक विद्यालय बड़ियारगांव से शाखा विद्यालय के रूप में स्थापित माणासारी खेत में कोटड़ी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने राज्य स्तर तक अपना परचम लहराया है। सर्वाधिक छात्र संख्या वाले प्रखण्ड रिखणीखाल के इस विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षण, प्रोजेक्टर द्वारा शिक्षण सम्पादित किया जाता है।
वहीं एमडीएम में नियमित रूप से जैविक खेती में उत्पादित स्थानीय सब्जी का प्रयोग किया जाता है। विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा शिक्षण व पाठ्य सहगामी क्रिया कलाप विशेषतः गतिमान है। अभिभावकों द्वारा अपने पाल्यों का जन्मदिवस हर्षपूर्वक विद्यालय में मनाया जाना जहां सभी को सुखदानुभूति देता है वहीं अध्यापकों द्वारा भी प्रत्येक पर्व को छात्रों के साथ मनाया जाना जीवन्त परम्परा का सूचक है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिष्णु पाल सिंह नेगी, सहायक अध्यापक डॉ. अम्बिका प्रसाद ध्यानी, देवेश आदमी,एस एम सी अध्यक्ष अनीता देवी, बिनीता रावत,ग्राम पंचायत प्रधान सविता देवी,सरदार सयन सिंह रावत, सूरजभान सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य यशोदा देवी,लक्ष्मण सिंह गुसाईं, क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी समेत आदि सभी लोगों ने बच्चों के चयन पर उन्हें बधाइयां एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं।
विद्यालय के चारों स्तम्भों हृदयांशों को हार्दिक शुभाशीष सहित शुभमंगल कामनायें….!!