दिनांक 18 जून रविवार शाम 1730 बजे पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार गढ़वाल उत्तराखंड की कार्यकारिणी द्वारा मगलम बैंडिंग प्वाइंट में एक सयुक्त बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महेंद्र पाल सिंह रावत जी के द्वारा हुई। बैठक में बहुचर्चित ओ आर ओ पी भाग -०२ की विसंगतियो के विरोध मैं बैठक की गई।

जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि आगामी 25 जून 2023 को कोटद्वार के महाराजा वेडिंग प्वाइंट से झंडा चौक तक मसाल जलूस ओ आर ओ पी भाग दो में पेंशन बिसंगतियों को जन्म देने वाले निर्णयकारों की बुद्धि- शुद्धी और पूर्व सैनिकों के जन जागरण के लिए निकली जायेगी।
जिसमें कोटद्वार के सभी पूर्व सैनिक, वीर नारियों एवम सैनिक विधवाएं अधिक से अधिक संख्या मैं सम्मलित होने की अपील की जाती है। बैठक मैं उपरोक्त प्रस्ताव के अलाव और भी प्रस्ताव पारित किए गए की महीने मैं संघर्ष समिति की लगभग दो बैठके होनी सुनिश्चित होनी चाहिए। सरकार और पूर्व सैनिकों के जन जागरण के लिए हवन और तिरंगा यात्रा जैसे कार्यक्रम भी आगामी दिनों मै होने चाहिए.
बैठक मैं यह भी निर्णय लिया गया की समिति के सभी सदस्यों का अपना पहिचान पत्र भी होना चाहिए।बैठक मैं राजेश बिष्ट, मदन सिंह नेगी, देवेंद्र सिंह रावत, देवेंद्र सिंह बिष्ट, दौलत सिंह,भारत सिंह,ठाकुर सिंह गुसाईं,नंदन सिंह, अनसुया प्रसाद, सुभाष कुकरेती, राजेंद्र सिंह, बलबीर सिंह, ओम प्रकाश चमोली, गोपाल सिंह, शुरबीर खेतवाल, कल्पेश्वरी,समोद्री, विनोद घंसाला, लाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, चंद्र मोहन सिंह रावत और राजबीर सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।बलवान सिह रावत मीडिया प्रभारी पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार उत्तराखंड।