पौड़ी: डायट पौड़ी में क्रियात्मक शोध प्रशिक्षण संपन्न। ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव पौड़ी, गढ़वाल में तीन दिवसीय क्रियात्मक शोध कार्यशाला का आयोजन दिनांक 14 नवंबर 2022 से 16 नवम्बर 2022 तक जिला पौड़ी के पन्द्रह विकास क्षेत्रों के शिक्षकों के लिए आरम्भ किया गया। जिला प्रशिक्षण संस्थान के डायट प्राचार्य श्री एल० एस० दानू जी ने सभी सभागार में उपस्थित शिक्षक समुदाय का स्वागत करते हुए अभिनंदन किया, और अपने विचारों से सभी को अवगत कराया।

यह भी पढें-: सम्पादकिय: पत्रकारिता और पत्रकार
प्रशिक्षण कार्यशाला से जुड़े केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल की वाइस चांसलर प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए और कोरोना काल में शिक्षा जगत में हुई सबसे बड़ी क्षति को कैसे ऊपर उठाने के प्रयास किए जाय पर फोकस किया। जिससे विद्यालयों के छात्र, छात्राओं को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा।

यह भी पढें-: सम्पादकिय: पत्रकारिता और पत्रकार
इसी के तहत पुष्पलता रावत, राज्य प्रमुख रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट, ने भी बुनियादी शिक्षा को कैसे मजबूत किया जाए पर फोकस करते हुए अपने विचारो से सभी को अवगत कराया और अपने विचार व्यक्त किए। प्रोफेसर रमा मैखुरी विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय, प्रोफेसर अनिल नोटियाल, शिक्षा संकाय, डा० शंकर परगाई, असिस्टेंट प्रोफेसर (एचएनबी), डा० महावीर कलेठा डायट प्रवक्ता, कार्यक्रम समन्वयक जगमोहन कठैत डायट प्रवक्ता, विजय सेमवाल डायट प्रवक्ता, रोहित गुप्ता कार्यक्रम अधिकारी, रूम टू रीड, विमल ममगाई कार्यक्रम संचालक, डा० अरविंद, डा० जगमोहन पुंडीर, अनीता चौहान, कल्याणी शर्मा, संदर्भदाता नयन दबे ये सभी तीन दिवसीय कार्यशाला की मुख्य भूमिका में रहे।
द्वितीय दिवस की कार्यशाला के अवसर पर जिला पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी, (CEO) डा०आनंद भारद्वाज जी की गरिमाई उपस्थिति सभी के बीच रही, उन्होंने सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं को अपने विचारों से अवगत कराते हुए अपने,अपने क्षेत्रों में कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए पौड़ी जिले की शिक्षा व्यवस्था को ऊंचाइयों की बुलंदियों पर ले जाने का दायित्व समस्त शिक्षकों,अधिकारियों को मिलजुलकर कार्य करने का आश्वाशन दिया और उस पर मंथन करने को कहा कि कैसे घटती छात्र संख्या को बढ़ाने के प्रयास किए जाएं।

कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न पंद्रह विकास क्षेत्रों के शिक्षक,शिक्षिकाओं में संगीता फरासी, सुनीता नैथानी, सिद्धि नैथानी, धनेश्वरी रतूड़ी, गबर सिंह बिष्ट, सुधीर डोबरियाल, सुनीता नेगी, पंकज सजवाण, चंद्र प्रकाश नैनवाल, हर्षमणी नौटियाल, जसवंत सिंह बिष्ट, सीमा, मोहम्मद अंसारी, रवि प्रकाश, रश्मि गौड, मोनिका रावत, शीतल रावत, जीवन सिंह, जयप्रकाश भारती, बालमुकुंद कैंथोला, सीमा नेगी, रेखा चौहान, गुलशन वर्मा, मुकेश कुमार, भगवान सिंह, हेमंत कुमार ध्यानी, करुणा गुसाई, हेमलता, महिपाल सिंह, ज्योति किरण, कल्याणी शर्मा,अरविंद बिष्ट, संजय रावत आदि उपस्थित रहे।
कार्यशाला के अंत में 16 नवंबर 2022 को केंद्रीय विश्व विद्यालय की प्रोफेसर रमा मैखुरी विभागाध्यक्ष शिक्षा संकाय एवं पौड़ी डायट के प्राचार्य श्री एल० एस ० दानू जी के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपने, अपने विद्यालयों में कर्मठता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।