परिवार से बिछड़े दादा दादी एवं नन्हे भोले को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द

0

अपनो को अपनो से मिलवा रही है, कुछ तो है जो भक्तों को इतना भा रही है पौड़ी पुलिस।

दिनांक 10.07.23 को लवकुश उम्र 04 वर्ष निवासी लोनी दिल्ली ,जो की अपने दादा रामप्रसाद व दादी रामकली के साथ नीलकंठ महादेव जल चढ़ाने आए थे, जो अपने परिवार के अन्य सदस्यों से बिछड़ गए थे।लवकुश व उसके दादा- दादी बारिश में भीगने के कारण ठंड से ठिठुर रहे थे, जिनको उप सेनानायक एस0डी0आर0एफ0/ जोनल पुलिस अधिकारी पैदल मार्ग श्री दीपक सिंह द्वारा अपने पास बुलाकर टेंट में लाकर स्वयं अपने पास टेंट में रखा और खाना खिलाया और इनके और साथियों को तलाश करवाकर , उनके साथियों के साथ जल चढ़ाने हेतु रवाना किया। दादा-दादी व उनके साथियों द्वारा उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद किया गया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें