केंद्र सरकार की वन रैंक वन पेंशन के अंतर्गत विसंगतियों के खिलाफ प्रदर्शन

0

केंद्र सरकार के द्वारा अन्य पदो, एनसीओ, जेसीओ, वीर नारियों, सैनिक विधवाओं और मानद अधिकारियों जिसमें हॉनरेरी , लेफ्टिनेंट और कैप्टन शामिल हैं की वन रैंक वन पेंशन पार्ट 1, पार्ट 2 के अंतर्गत भारी विसंगतियां और भेदभाव पैदा कर दी गई है

जिससे देश के समस्त पूर्व सैनिक केंद्र सरकार के फैसले से हतास और निराश होकर 20 Feb 2023 से दिल्ली की जंतर मंतर और राज्यो की राजधानियों, जिला और तहसील मुख्यालयों मैं धरना, रैलियों के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास कर रही है लेकिन दिल्ली के जंतर मंतर पर 126 दिन धरने के बीत जाने के उपरांत भी सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल और प्रतिउत्तर नहीं मिल रहा है।

संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार को पूर्व सैनिकों की पेंशन विसंगतियों को जल्दी से जल्दी दूर करना होगा अगर ऐसा नही होता तो आने वाले दिनों मै आंदोलन की दिशा और दशा मैं परिवर्तन करना होगा जिसके लिए देश के समस्त पूर्व सैनिक पूरी तैयार है।

अध्यक्ष ने कहा इसी कड़ी और दिल्ली के धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन देने के लिए पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार के द्वारा दिनांक 25 जून 2023 को शाम 1830 बजे से 2023 बजे तक महाराज वेडिंग प्वाइंट नजीबाबाद रोड से झंडा चौक तक एक विशाल मसाल जलूस का आयोजन कर रहे है।

जलूस मैं राजेश सिंह, नंदन सिंह, ठाकुर सिंह, देवेंद्र रावत, सुभाष कुकरेती, देवेंद्र रावत, शुरबीर खेतवाल, कल्पेश्वर देवी, विजेश्वरी देवी, गोपाल नेगी, भारत सिंह, दरवान सिंह, बलवान सिंह,प्रकाश रावत, परमोद रावत अंसुया प्रसाद गोस्वामी, अनसुय प्रसाद सेमवाल, दौलत सिंह आदि सुरेश नेगी आदि उपस्थित थे।उक्त खबर महेन्द्र पाल सिंह रावत अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति मे दी गई।।।अलग खबर डाटकाॅम।।।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें