प्रख्यात व्यंगकार एवं साहित्यकार नरेंद्र कठैत का पौड़ी में हुआ स्वागत समारोह

0

उत्तराखंड भाषा संस्थान द्वारा विगत दिनों पौड़ी के वरिष्ठ साहित्यकार व व्यंगकार नरेंद्र कठैत को “उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान” “भजन सिंह ‘सिंह “से सम्मानित किया गया था जिससे पौड़ी में साहित्य कर्मी एवं संस्कृति कर्मी काफी उत्साहित है। पौड़ी की प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संस्थाएं गढ़ कला सांस्कृतिक संस्था एवं परम पर्वतीय रंगमंच द्वारा जिला पंचायत सभागार में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार वीरेंद्र पवार ने कहा की नरेंद्र कठैत की रचनाएं मौलिक व सरल भाषा में पाठकों तक पहुंचती है उन्होंने कहा कि नए लेखकों के लिए कठैत प्रेरणा स्रोत बनेंगे। उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र कठैत ने अपने पाठकों का धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने कहा कि गढ़वाली भाषा में बहुत सारे लोग सृजन कर रहे हैं

परंतु इस साहित्य के संरक्षण के लिए प्रदेश का अपना एक पुस्तकालय अवश्य बनाना चाहिए अन्यथा आने वाले दिनों में पुराने साहित्यकारों का साहित्य संकलित नहीं रह पाएगा। गढ़कला सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष त्रिभुवन उनियाल ने कहा की यह सम्मान केवल कठैत जी का नहीं बल्कि पूरे पौड़ी का है और कठैत जी का पुरस्कार नए रचनाकारों को निरंतर लिखने का साहस देता है।

कार्यक्रम का संचालन योगम्बर पोली ने किया। साहित्य कर्मी अद्वैत बहुगुणा, परमेंद्र नेगी विन्तेश्वर बलोदी, रमन रावत पोली,अंजली डूडेजा जिला युवा अधिकारी शैलेश भटट् ,तस्लीम जावेद ,भक्ति शाह , नागेंद्र बिष्ट ,अशोक रावत ,रश्मि आदि ने श्री कठैत को बधाई देते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें