श्री नीलकण्ठ मन्दिर के चैनल गेट पर मिर्गी का दौरा पड़ने पर पौड़ी पुलिस ने भोले की बचायी जान।
जान बचाने पर साथी कांवडिये हुये पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यशैली के मुरीद।
दिनांक 11.07.2023 की रात्रि को श्री नीलकंठ कावड़ यात्रा थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत जलाभिषेक करने आये भोले को नीलकंठ मन्दिर चैनल गेट पर मिर्गी का दौरा पड़ गया| जिसे देखकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी भोले को तत्काल ही चौकी नीलकण्ठ लेकर गये। चौकी नीलकण्ठ से भोले को एसडीआरएफ की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। जान बचाने पर सभी साथी काँवड़िये पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यशैली की मुरीद हुए|