Uttarakhand: लैंसडौन का बदला जाएगा, यह होगा नाम

0

उत्तराखंड, अलग खबर। उत्तराखंड ( Uttarakhand ) की राजधानी देहरादून से लगभग 175 किलोमीटर दूर, अंग्रेजों द्वारा बसाया गया, ( Uttarakhand ) के पहाड़ों पर बसा शहर लैंसडौन (lansdowne) के नाम बदलने का रक्षा मंत्रालय ने प्रस्ताव दिया है।

उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी जिले में स्थित सैन्य छावनी क्षेत्र लैंसडौन का नाम फिर, ‘कालौं का डांडा (काले बादलों से घिरा पहाड़)’ हो जाएगा। 132 साल पुराने लैंसडौन नाम को बदलने की तैयारी है।

रक्षा मंत्रालय के आर्मी हेड कवार्टर ने सब एरिया, उत्तराखंड से ब्रिटिशकाल में छावनी क्षेत्रों की सड़कों, स्कूलों, संस्थानों, नगरों और उपनगरों के रखे नामों को बदलने के लिए प्रस्ताव मांगें हैं।

यह भी पढ़े -: उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने किया ऐलान, इस दिन रहेगा अवकाश

Uttarakhand में तत्कालीन वायसराय लैंसडौन के नाम पर बदला गया था नाम

1886 में गढ़वाल रेजीमेंट की स्थापना हुई। पांच मई 1887 को ले. कर्नल मेरविंग के नेतृत्व में अल्मोड़ा में बनी पहली गढ़वाल, रेजीमेंट की पलटन चार नवंबर 1887 को लैंसडौन पहुंची।

उत्तराखंड: लैंसडौन का बदला जाएगा, यह होगा नाम
उत्तराखंड: लैंसडौन का बदला जाएगा, यह होगा नाम

उस समय लैंसडौन को कालौं का डांडा कहते थे। 21 सितंबर 1890 तत्कालीन वायसराय लार्ड लैंसडौन के नाम पर लैंसडौन रखा गया। समय-समय पर क्षेत्र के लोग नाम बदलने की मांग करते रहे हैं। देश, काल और परिस्थितियों को देखकर ऐसे प्रस्तावों पर विचार किया जाता है। -अजय भट्ट, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें