Video: पहली बरसात मे ही जल भराव से बदहाल दिखी कोटद्वार की सड़कें

0

पहली बरसात मे ही जल भराव से बदहाल दिखी कोटद्वार की सड़कें- कोटद्वार में बीती रात से चल रही बरसात से कोटद्वार की सड़कें जलभराव से लबालब भरी नजर आयी। बद्रीनाथ मार्ग से स्टेशन रोड़ तक सड़क नदी समान नजर आ रही थी वहीं नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर भी इस पहली बरसात ने प्रश्न चिन्ह लगा दिये हैं।स्थान स्थान पर पालीथीन बैग अटके नजर आये ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें