Kotdwar। हर साल के भाँती कोटद्वार ( kotdwar ) में लोगों को बाजार में खरीददारी करते समय किसी भी, अनहोनी से बचने के लिए अथवा लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े, इस लिए.
शहर में दिनांक 23-10-2022 से 24-10-22 तक दीपावली के त्यौहार पर कोटद्वार ( kotdwar ) शहर में,यातायात व्यवस्था को देखते हुए शहर का डायवर्जन प्लान निम्न प्रकार तैयार किया जाता है:-
कोटद्वार ( kotdwar ) शहर का डाइवर्शन प्लान -:
1- कौड़िया की तरफ से दुगड्डा की ओर जाने वाले भारी वाहन, बालासौड़ तिराहा से देवी मंदिर की तरफ डायवर्ट किये जायेंगे, जो घराट रोड व डिग्री कॉलेज रोड से होते हुए जायेंगे।
2- कौड़िया की तरफ से शहर में आने वाली सभी ए? रोडबेज बस बालासौड़ तिराहा से देवी मंदिर से होकर, नजीबाबाद चौक पर आयेगी, जिन्हे बस अड्डे की तरफ न भेजकर वापिस कौड़िया की ओर, भेजा जायेगा.
एवं उत्तराखंड रोडवेज बस बालासौड़ तिराहा से देवी मंदिर से होकर,नजीबाबाद चौक से सीधे बस अड्डे की ओर भेजी जायेंगी।
यह भी पढ़े -: Pm in uttarakhand : दिवाली मनाने देवभूमि आ रहे पीएम
3- यदि नजीबाबाद चौक पर यातायात का अधिक दबाव होता है तो, ऐसी स्थिति में सभी रोडबेज बसो को कौड़िया पर ही रोक दिया जायेगा |

4- पौड़ी मार्ग से आने वाले भारी वाहनों को बुद्धा पार्क से डिग्री कॉलेज वाली रोड की तरफ ही डायवर्ट किया जायेगा, हल्के वाहनों जैसे कार, मो०सा०,स्कूटर इत्यादि को शहर की तरफ भेजकर पुराना 70 तिराहा से पटेल मार्ग की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।
5- गाडीघाट से आने वाले वाहन बस अड्डे की तरफ भी जा सकेंगे।
6- यातायात का दबाव बढ़ने पर रुट डायवर्ट में जो जनता के हित में हो तथा उन्हें, किसी भी प्रकार के आवागमन की समस्या न हो आदि परिस्थितियों को देखकर अतिरिक्त बदलाव भी किया जा सकता है।