कोटद्वार – नाबालिक युवती को गलत आशय से भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

0

नाबालिक युवती को गलत आशय से भगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा गुमशुदा की शीघ्र बरामदगी हेतु दिये थे निर्देश।

दिनांक 16.02.2023 को स्थानीय निवासी रिखणीखाल द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को अमरनाथ पुत्र सुरेंद्र नाथ, निवासी ग्राम-अन्दर गांव द्वारा गलत आशय से अपहरण कर लिए जाने के सम्बन्ध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना रिखणिखाल में मु0अ0सं0 03/23, धारा-363 भा0द0वि0 बनाम अमरनाथ पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक ममता मखलोगा के सुपुर्द की गयी।

जिसके फलस्वरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल श्री गणेश लाल कोहली पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण में गुमशुदा महिला की तलाश हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिए गए।

गुमशुदा बालिका की ढूँढ खोज हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी करते हुए अपहरणकर्ता अमरनाथ को दिनांक 17.02.2023 को गिरफ्तार किया गया| गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय पौड़ी के समक्ष पेश किया गया। जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है| युवती को बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी|

अभियोग में नियमानुसार धारा-376(3) भा0द0वि0, धारा-3/4 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गई।

पुलिस टीम

  1. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार
  2. महिला उपनिरीक्षक ममता मखलोगा
  3. मुख्य आरक्षी 52 ना0पु0 हरीश पुरोहित
  4. आरक्षी 318 ना0पु0 कपूर सिंह
  5. आरक्षी 145 ना0पु0 शूररवीर सिंह
  6. महिला आरक्षी 486 ना0पु0 करिश्मा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें