कोटद्वार में बरसात का कहर जारी, नदी में बह गई कार देखिए वीडियो।।

0

कोटद्वार :तेली स्रोत मे बही कार: कोटद्वार पर लगता है किसी की बुरी नजर लग गई है । इस साल बरसात कुछ इस तरह पड़ रही है कि लोग अचरज मे है ं कि इस प्रकार की बरसात कभी नही देखी।

विगत रात्रि से बरसात लगातार जारी है। लेकिन कुछ लोग अपनी जान की परवाह किये बिना नदी नालों को पार कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे है ं।

इसी तरह का वाकिया कोटद्वार भाबर के तेली स्रोत मे हुआ जंहा उफनती नदी मे एक व्यक्ति कार लेकर उतर गया लेकिन खतरे को भांप कर वह सकुशल कार से बाहर निकल कर किनारे आ गया जबकि उसकी कार नदी में बह गई। देखिए वीडियो।।।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें