पौड़ी: भोलों को मिलाने में लगी है, टीम “खोया पाया”

0

श्री नीलकंठ कांवड़ मेला के सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस कर रही लगातार मानवीय कार्य।

चार दिनों में पौड़ी पुलिस ने 61 खोये लोगों को अपने परिजनों से मिलाया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा कांवड़ मेला यात्रियों के लिए स्थापित किए गए डिजिटल खोया पाया केंद्रों के माध्यम से मेले के दौरान खोये हुये बच्चे, महिला व पुरुषों को पी0ए0 सिस्टम व अन्य माध्यमों से ढूंढ कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है| साथ ही पौड़ी पुलिस के खोया पाया केन्द्र में तैनात पुलिस कार्मियों द्वारा यात्रियों के प्रति मधुर व्यवहार रखने के मामले में अलग पहचान रखते हुये अनुभव व यात्रा व्यवस्थाओं के संचालन में सहायक सिद्ध हो रहा है।

   इसी क्रम में श्री नीलकंठ कांवड़ मेला यात्रा के दौरान आशीष कुमार (उम्र 17 वर्ष) पुत्र श्री मनोजराम, निवासी-मुराड़ी, दिल्ली अपने दोस्तों से बिछड़ गया था। जिनको रामझूला चौकी खोया पाया केन्द्र पर नियुक्त कार्मिकों द्वारा उनके दोस्त के सुपुर्द किया गया| वहीं श्री नीलकंठ महादेव के दर्शन करने आये दिल्ली के एक परिवार के श्री नीलकंठ दर्शन के दौरान छोटा नन्हा कांवड़िया राहुल (उम्र 07 वर्ष) अपने परिजनों से बिछड़ गया था परेशान होकर परिजन पौड़ी पुलिस के खोया पाया केन्द्र में पहुंचे तो खोया पाया में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा अपने डिजिटल नेटवर्किंग के माध्यम से उक्त नन्हे कांवड़िये का पता लगाकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया। नन्हे राहुल को पाकर परिजनों ने भावुक होते हुये पौड़ी पुलिस का सहृदय आभार व्यक्त किया।

  पौड़ी पुलिस लगातार अपने अथक प्रयासों व डिजिटल खोया पाया केन्द्रों के माध्यम से बिछड़े कांवड़ियों को उनके परिजनों से मिलाने में लगी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें