राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बूचाखाल में अतिरिक्त भूमि संरक्षण वन प्रभाग रामनगर द्वारा चलाया गया जागरुकता कार्यक्रम: पर्यावरण संरक्षण और पर्यवारण को लेकर विश्वस्तर पर सामने आने वाली चुनौतियों को लेकर किस तरह से समाज के हर वर्ग को सजग और जागरुक किया जाये इसको लेकर अतिरिक्त भूमि संरक्षण वन प्रभाग रामनगर द्वारा लगातार जागरुकता अभियान आयोजित किये जा रहे हैं।
छात्र देश के भावी कर्णधार होते हैं अतः छोटे बच्चों के बालमन में बाल्यकाल से ही पर्यावरण के प्रति जागरुकता तथा पर्यावरण को किस तरह अपने जीवन शैली में ढाला जाये जिससे कि हम पर्यावरण के अनुकूल पदार्थों का उपयोग अपने दैनिक जीवन में करें इसको लेकर व्याख्यान और जागरुकता कार्यक्रम किये गये।
इस अवसर पर वन क्षेत्र अधिकारी नन्द किशोर रुवाली द्वारा प्रेषित एक जागरुकता संदेश में कहा गया कि विश्व स्तर पर आगामी कुछ वर्षों में पर्यावरणीय परस्थितियां किस और जायेंगी यह मानव क्रियाकलापों पर ही निर्भर होगा हमारी जीवनशैली पर्यावरण के साथ तालमेल पर आधारित होनी चाहिए ना कि कृत्रिम उत्पादों के अंधाधुंध उपयोग से ,उन्होनें दिल्ली में यमुना नदी का उदारहण देते हुए लिखा कि कभी यमुना दिल्ली में स्वच्छ निर्मल बहती थी लेकिन फैक्ट्रियों के स्लग पदार्थों , अपमार्जकों के उपयोग से यमुना का इकोसिस्टम खत्म हो गया और जलीय जीवन वहां पर समाप्त हो गया तथा यमुना का जल दिल्ली में गाद का रूप ले चुकी है ।
उन्होने कहा कि हमे अपने पारस्थितक तंत्र के लिए सुरक्षा कवच निर्मित करना है और इसके लिए कृत्रिम उत्पादकों को अपने जीवन से हटाकर प्रकृति प्रदत्त पदार्थों कै उपयोग को प्रोत्साहन देना होगा।
आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिलामंत्री राकेश देवरानी ने छात्रों तथा आमलोगों से कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना उत्तरदाइत्व महज अपने तक ही सीमित ना रखें हर छात्र हर व्यक्ति कम से कम दस पर्यावरण स्वयंसेवी तैयार करें जो ना केवल समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक कर सकें साथ ही स्वयं प्रकृति के संरक्षण का उदारहण पेश करें हमारे हर क्रिया कलाप में पर्यावरण के संरक्षण को लेकर एक संदेश जाना चाहिए हम पर्यावरण हितैषी बने।
आयोजित कार्यक्रम को वन दारोगा गिरीश चन्द्र पोखरिया ने भी सम्बोधित किया तथा लोगों से वन्य जीवों की रक्षा करने , पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली जीने के लिए प्रोत्साहित किया तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्रो तथा आम लोगों को जागरुक किया।।।