सफ़र में हाथियों का झुंड ,यात्रियों की बढ़ रही परेशानी…
प्रखण्ड रिखणीखाल क्षेत्र की सीमा पर स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे रथुवाढाब।
कोटद्वार मोटर मार्ग पर आजकल विगत दिनों से हाथियों की धमक उत्पात मचा कर सड़क पर डेरा जमा रहे हैं। गौरतलब है कि रथुवाढाब- मुण्डियापाणी से वतनवासा- रामीसेरा तक सघन वन क्षेत्र अदनाला रेंज के अन्तर्गत मुख्य मोटरमार्ग है। यद्यपि हाथियों का आवागमन कोई नई बात नहीं, कतिपय बार तो वे सड़क सड़क लगे गांवों में गश्त करते दिखाई देते रहे हैं।
लेकिन आजकल वे सड़क अवरूद्ध कर घण्टों तक हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। लोगों को बड़ी इन्तजारी के बाद ही राहत बमुश्किल मिल पा रही है।
एकल हाथी अपनी जिद के कारण आसानी से रास्ता नहीं छोड़ रहा है। यात्रियों की सुखद यात्रा के परिप्रेक्ष्य में के मध्येनजर क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी द्वारा विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर समस्या निदान की मांग की है जिस पर आर ओ अदनाला नवीन चन्द्र जोशी का कहना है कि बरसात में बांस व घास चारा हेतु अनुकूल समय होने पर हाथी घूमते रहते हैं, गश्ती दल तैनात कर भगाने को प्रयासरत हैं।ताकि जानमाल का खतरा न हो।
