बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा किया गया, नव मतदाता युवती सम्मेलन कार्यक्रम

0

आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला कोटद्वार के नेतृत्व में नगर मंडल कोटद्वार नव मतदाता युवती सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नवयुवतीओ को मतदाता बनने पर सम्मानित किया गया और उनको संवैधानिक अधिकार मिलने पर बधाई प्रेषित की गई।

कार्यक्रम संयोजक रजनी बिष्ट सहसंयोजक सुषमा जोशी, जिला महामंत्री लक्ष्मी रावत, मीनू डोबरियाल जिला मंत्री आशा ध्यानी, जिलाकोषाध्यक्ष माहेश्वरी बिष्ट ,जिला उपाध्यक्ष सविता खंडूरी, मंडल अध्यक्ष भावर रामेश्वरी नेगी, नगर मंडल अध्यक्ष नीना बैंजवाल, कोषाध्यक्ष संतोष रावत , भाबर मंडल प्रभारी यशोदा नेगी ,जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक रजनी बिष्ट जिला , मंडल के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समस्त नव युवतियों को हार्दिक बधाई की आपको मतदान का संवैधानिक अधिकार मिलने पर स्वतन्त्र मताधिकार का उपयोग कर सुयोग्य प्रतिनिधि चुनने का अधिकार मिला हैं ।

निडर निर्भीक होकर बिना किसी लोक लालच के देश व अपने भविष्य को ध्यान में रख कर अपने अपने मताधिकार का उपयोग करें, देश को आगे बढ़ाने का संकल्प हम सभी का मन में होना चाहिए।
आकांक्षा,प्रतीक्षा, ख्वाइस रावत, दिशा बिष्ट, लक्ष्मी सैनी,सविता को नव मतदाता बनने पर बहुत उत्साहित हैं की हम आने वाले चुनावों में अपने अमूल्य मताधिकार का उपयोग करेंगे। लक्ष्मी रावत जिला महामंत्री

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें