कोटद्वारः वार्ड नम्बर 26 बलभद्रपुर से पार्षद अनिल नेगी (डब्बू) ने हंस फांउडेशन के सहयोग से आयोजित किया नेत्र शिविर

0

नगर निगम कोटद्वार के वार्ड संख्या 26 बलभद्रपुर से पार्षद अनिल नेगी द्वारा हंस फाउंडेशन के सहयोग से अपने वार्ड में एक नेत्र शिविर का आयोजन किया।

कोटद्वारः वार्ड नम्बर 26 बलभद्रपुर से पार्षद अनिल नेगी (डब्बू) ने हंस फांउडेशन के सहयोग से आयोजित किया नेत्र शिविर
कोटद्वारः वार्ड नम्बर 26 बलभद्रपुर से पार्षद अनिल नेगी (डब्बू) ने हंस फांउडेशन के सहयोग से आयोजित किया नेत्र शिविर

कोटद्वारः वार्ड नम्बर 26 बलभद्रपुर से पार्षद अनिल नेगी (डब्बू) ने हंस फांउडेशन के सहयोग से आयोजित किया नेत्र शिविर-

नगर निगम कोटद्वार के बलभद्रपुर से पार्षद अनिल नेगी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उक्त नेत्र शिविर में जिन लोगों में मोतियाबिंद की समस्या थी उनके मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए लोगों का चयन किया गया।

यह भी पढ़े -: Kotdwar में रेहड़ी फड़ वालों के चलते नासूर बन गई यातायात व्यवस्था

इसके अतिरिक्त सामान्य नेत्र की बीमारियों के लिए मरीजों को दवाईयां तथा आई ड्राप्स नि:शुल्क वितरित की गई। अलग खबर डाॅटकाम उत्तराखण्ड का लोकप्रिय हिंदी समाचार वेबसाइट– पार्षद अनिल नेगी ने बताया कि उक्त शिविर में 120 लोगों के नेत्र का परीक्षण किया गया।

यह भी पढ़े -: Kotdwar History: कोटद्वार शहर, Problems, Population, Details

जिनमें से 16 लोगों का हंस अस्पताल सतपुली में आंखो का ऑपरेशन किया जायेगा। पार्षद अनिल नेगी ने संत भोले जी महाराज, करुणामयी माता मंगला जी और हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली (चमोलसैण) का तहे दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके मानवहित के कार्यों के लिए जितनी भी तारीफ की जाये वह कम है

उन्होनें कहा कि एक पार्षद के रूप में वह भोले जी महाराज , करुणामयी माता मंगला जी एवं हंस अस्पताल सतपुली द्वारा मेरे लिए जो भी कार्य मेरे योग्य सम्भव होगा वह उसके लिए सदैव तत्पर रहेगा।

अलग खबर डाटकाॅम उत्तराखण्ड का लोकप्रिय हिंदी समाचार न्यूज वेब साइट

नेत्र परीक्षण करने वालों में मुख्य रूप से बालम सिंह, अतुल सिंह प्रदीप सिंह शामिल थे।इसके साथ ही इन लोगों का साथ देने के लिए आशु रावत व दीया रावत ने उक्त नेत्र शिविर मे इन तीनों का बहुत साथ दिया साथ ही इनके द्वारा हंस अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जल पान की व्यवस्था भी कराई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें