बसड़ा सौलीखान्द मार्ग पर पीपलचौर के पास बस सड़क पर पलटी-कोटद्वार से हर रोज बसड़ा सौलीखान्द जाने वाली बस वापस लौटते समय पीपलचौर के पास पलट गई गनीमत यह रही कि बस बीच सड़क पर पलटी जिससे यात्रियों को हल्की चोट आयी हैं यात्रियों के मुताबिक बस ड्राइबर को शायद झपकी आई होगी।
और पढ़े: बसड़ा सौलीखान्द मोटर मार्ग पर पीपलचौर के पास सड़क पर पलटी बसगढ़वाल मोटर्स आनर्स यूनियन की यह बस हर रोज कोटद्वार से रिखणीखाल तक बसड़ा सौलीखान्द मार्ग पर चलती है ।वंही कुछ यात्रियों के मुताबिक उक्त सड़क बेहद संकरी है तथा कभी दो वाहन आमने सामने आते हैं तो दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है लोग जनहित में उक्त मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं- अलग खबर डाटकाॅम।
कोटद्वार की यातायात व्यवस्था के लिए नासूर बना गोखले मार्ग
