मादक पदार्थों व शराब तस्करी में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
लगातार अपराध कारित करते हुये अवैध गतिविधियों में संलिप्त 04 अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज।
पौड़ी पुलिस ने विगत 08 माह में अब तक कुल 16 व्यक्तियों के विरुद्ध गुण्ड़ा एक्ट कार्यवाही करते हुये 03 व्यक्तियों को किया जिला बदर।
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने हेतु दिए गए आदेशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले शिक्षण संस्थानों व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर छात्र-छात्राओं व आमजन मानस को नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरुक करते हुये जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, आदतन अपराधियों की निगरानी करने, भविष्य में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने तथा अवैध गतिविधियों में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्री मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पौड़ी पुलिस ने अभियुक्त *1.मुकेश चौहान 2.आशीष जुयाल 3.सतीश व 4. बन्टी कुमार* के द्वारा *आबकारी अधिनियम व एनडीपीएस एक्ट के मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए* अपने दैनिक खर्चों की पूर्ति व आर्थिक लाभ हेतु संलिप्त होने के कारण उनके विरूद्ध *गुण्डा अधिनियम* के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
जनपद पुलिस ने *विगत 08 माह में अब तक कुल 16 व्यक्तियों के विरुद्ध गुण्ड़ा एक्ट कार्यवाही करते हुये 03 व्यक्तियों को भी जिला बदर* किया गया। उपरोक्त सभी अभियुक्त थाना क्षेत्र में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त थे। जनपद में ऐसे आदतन अपराधी जो कई अपराधों में लगातार संलिप्त हैं, उनके विरूद्ध गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी है।
अभियुक्त का नाम पता व आपराधिक इतिहास-
(1) मुकेश चौहान पुत्र रघुवीर सिंह, निवासी- कामरूपनगर, सिताबपुर, कोटद्वार, पौडी गढवाल।
(A) मु0अ0सं0- 337/17, धारा- 8/22 NDPS ACT
(B) मु0अ0सं0-139/23, धारा- 8/21 NDPS ACT
(2) आशीष जुयाल पुत्र दिवाकर प्रसाद जुयाल, निवासी-लक्ष्मी वैडिंग प्वाईंट, बालासौड, कोटद्वार, पौडी गढवाल।
(A) मु0अ0सं0-205/16, धारा- 8/22 NDPS ACT
(B) मु0अ0सं0-86/23, धारा- 8/21 NDPS ACT
(3) सतीश उर्फ अण्डा पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी -मानपुर निकट पेन्सिल फैक्ट्री, कोटद्वार, पौडी गढवाल।
(A) मु0अ0सं0-87/19, धारा-8/20 NDPS ACT
(B) मु0अ0सं0-14/23, धारा-8/20/60 NDPS ACT
(4) बन्टी कुमार पुत्र स्व0 जमना प्रसाद निवासी – सण्डे बाजार, सिम्बलचौड, कोटद्वार, पौडी गढवाल।
(A) मु0अ0सं0-86/22, धारा-60 आबकारी अधि0
(B) मु0अ0सं0-122/22, धारा-60 आबकारी अधि0
(C) मु0अ0सं0 -41/23, धारा-60 आबकारी अधि0
(D) मु0अ0सं0- 71/23, धारा-60 आबकारी अधि0
(E) मु0अ0सं0- 283/22, धारा-110 (G)
पंजीकृत अभियोगः-
- मु0अ0सं0- 161/2023, धारा- ¾ गुण्डा अधिनियम
- मु0अ0सं0- 162/2023, धारा- ¾ गुण्डा अधिनियम
- मु0अ0सं0- 163/2023, धारा- ¾ गुण्डा अधिनियम
- मु0अ0सं0- 164/2023, धारा- ¾ गुण्डा अधिनियम