वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड नगर निगम कोटद्वार के प्राथमिक विद्यालय आदर्श जूनियर स्कूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं आज प्रवेश उत्सव तीनों स्कूलों में मनाया गया एक ही परिसर मैं तीनों स्कूलों में नए बच्चों ने प्रवेश लिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 37 के पार्षद सुखपाल शाह थे इस अवसर पर माननीय पार्षद ने कक्षा 6 में 27 बच्चों कक्षा 9 में 24 बच्चों को कक्षा 1 में 5 बच्चों को फूल माला पहना कर उनका स्कूल में प्रवेश लेने पर स्वागत किया
इस अवसर पर सोनम शाह ने तीनों स्कूलों के लगभग 200 बच्चों को अपने पिता स्वर्गीय अजय पाल शाह की पुण्यतिथि पर भोजन कराया तथा फल भी वितरित किए अजय पाल शाह बी एच ई एल हरिद्वार में इंजीनियरिंग के पद पर कार्यरत थे
2021 मे कोविड से उनकी मृत्यु हो गई थी श्रीमती सरिता मेहरा नेगी विमलेश सिंह नेगी धीरेंद्र सिंह नेगी ने प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को लेखन सामग्री वितरित की गई इस अवसर पर आदर्श जूनियर हाई स्कूल विद्यालय के प्रधानाध्यापक भारत भूषण शाह जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया पार्षद सुखपाल साह ने स्थानीय जनता से अपील की वर्तमान में हमारी सरकारी स्कूलों की पढ़ाई बहुत अच्छी चल रही है
अधिक से अधिक लोग प्राइवेट के बजाय सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को प्रवेश दे इस अवसर पर पूर्व प्रधान पुष्पा देवी शाह रामेश्वरी देवी अध्यक्ष महिला मंगल दल कुलदीप सिंह नेगी राजेंद्र सिंह चौहान बुद्धि प्रकाश अशोक कुमार अनिल नौटियाल विजय कुमार नौटियाल कुसुम उपरेती शोभा उनियाल आशा देवी आशा पाल आदि बड़ी संख्या में प्रवेश लेने वाले बच्चों के अभिभावक उपस्थित हैं कार्यक्रम का संचालन भारत भूषण शाह प्रधानाध्यापक आदर्श जूनियर हाई स्कूल ने किया