कोटद्वार: जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा में आयोजित हुआ कार्यक्रम

2

महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जंयति पर जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा में आयोजित हुआ कार्यक्रम। जिला सहकारी बैंक कोटद्वार में महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्रि लाल बहादुर शास्त्री की जयंति पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जिसमें महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वः लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई, माल्यार्पण करने वालों में मुख्य रूप से बैंक के सचिव /महाप्रबंधक प्रवीण कुमार, उप महाप्रबंधक भूपेन्द्र प्रबंधक आशीष मधवाल, चिराग सुमन ,प्रदीप, अनीता, जिनेन्द्र राजीव , धर्मेन्द्र, संतोष आदि रहे।

कोटद्वार: जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा में आयोजित हुआ कार्यक्रम
कोटद्वार: जिला सहकारी बैंक की मुख्य शाखा में आयोजित हुआ कार्यक्रम

इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक में अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने बैंक परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित किया जिसके तहत बैंक कार्यालय के कक्षों में सफाई की गई।

बैंक के सचिव /महाप्रबंधक प्रवीण कुमार ने इस अवसर पर कहा कि महात्मा गांधी एक युग पुरुष के रूप मे अवतरित हुए जिन्होनें भारत की आजादी के आन्दोंलन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी सत्य, अहिंसा को जिन्होनें अपना अस्त्र बनाया था।

वहीं, सादगी और उच्चतम् नैतिक मूल्यों के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा आज भी देशवासियों को प्रेरणा देती है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें -: Advertise with us

जय जवान जय किसान का नारा देने वाले स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की ईमानदारी तथा सरलता देशवासियों को सदैव प्रेरणा देते रहेगें देशवासी इन दोनों महान नेताओं के सदैव कृतज्ञं रहेंगे।।

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें