थलीसैण:स्काउट गाइड का द्वितीय सोपान जांच शिविर शुरू

Date:

स्काउट गाइड का द्वितीय सोपान जांच शिविर शुरू

भारत स्काउट एवम गाइड का जांच शिविर राजकीय इंटर कॉलेज थलीसैण में विधिवत शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमान विवेक पंवार जी की अध्यक्षता में आज दिनांक 26 /09/24 को किया गया।
सर्वप्रथम समस्त विकास खंड के विद्यालयों से शिविर में आये हुए स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टनो द्वारा ध्वज़ शिष्टाचार किया गया । तत्पश्चात माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया गया।
जिसमे ब्लॉक सचिव श्री प्रदीप सिंह द्वारा बताया गया कि यह शिविर दो दिवसीय होगा जिसमें 16 प्रतियोगिताओं की जानकारी स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टनो द्वारा प्रतिभागी स्काउट व गाइड को दी जाएगी।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रतिभागियों को अनुशासन में रहने की अपील की। नगर पंचायत कैन्यूर थलीसैण के स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर श्री सतेंद्र सेमवाल ने बच्चों से स्वच्छता पूर्वक शिविर को चलाने की बात कही, साथ ही श्री वीरमणि पोखरियाल ( पूर्व प्रधानाचार्य इंटर कालेज धांधनखेत) ने बताया कि बच्चों के लिए ये शिविर अत्यंत उपयोगी हैं इसके जरिये वह राष्ट्रपति पुरस्कार तक पहुंच सकते हैं ।आज के इस कार्यक्रम में लगभग 110 बच्चों ने प्रतिभाग किया । इस मौके पर ब्लॉक सचिव श्री प्रदीप सिंह प्रधानाचार्य श्री प्रकाश चन्द्र ढोण्डियाल, श्री आनंद नेगी, श्रीमती विनीता नेगी , आशाराम पोखरियाल ( वरिष्ठ पत्रकार ) ,श्रीमती लता रावत, श्रीमती विमला देवी, विजय सिंह बिष्ट, डॉ विक्रम रौतेला , डॉ जया कृष्णा (रा0 स्ना महाविद्यालय थलीसैण) व समस्त स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर, 2024 को “कृष्णा गार्डन वैडिग प्वाइंट, कारगी चौक में

देहरादून- देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर,...