राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में एन एस एस के स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

Date:

  • राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में एन एस एस के स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन- राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में एन एस एस के 50 वे
    स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डू समधिंग सोसायटी
    ‘तथा एम0के0वी0एन0 के चैयरमैन श्री मयंक कोठारी “भारतीय”, जी मुख्य अतिथि, श्री विपिन जदली जी
    विशिष्ट अतिथि रहे । कार्यकम का प्रारम्म अतिथियों के स्वागत एवं एन0एस0एस0 के लक्ष्य गीत के साथ हुआ।
    महाविद्यालय के एन0एस0एस0 स्वयसेवियों ने “हम होंगे कामयाब” एवं ” गीत गा रहे है आज हम रागिनी को
    ढूंढतें हुए” आदि उत्साहवर्धक गीत प्रस्तुत किये। छात्र / छात्राओं ने एन0एस0एस0 सात दिवसीय शिविर के
    अनुभव साझा किये! कार्यकम अधिकारी डॉ० गीता रावत शाह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 वे स्थापना
    दिवस पर सभी स्वयसंवियों को बधाई दी एवं एन0एस0एस0 के उद्भव एवं विकास पर प्रकाश डाला। मुख्य
    अतिथि श्री मयंक कोठारी जी ने स्वयसेवियों को संस्कारवान शिक्षा एवं सेवा से निरन्तर आगे बढने तथा एक
    नैतिक शिक्षा की कहानी के माध्यम से समाज को प्रगतीशील बनाने में अपना सहयोग देने हेतु प्रोत्साहित
    किया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यकम के अध्यक्ष प्रो0 विजय कुमार अग्रवाल जी ने सभी स्वंयसेवियों को
    समाज की महान लोगों के जीवन से शिक्षा लेने एवं अपने आप में संस्कार एवं सहनशीलता विकसीत करने
    हेतु प्रोत्साहित किया। प्रो० अशोक कुमार मित्तल ने सभी स्वयसेवियों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की
    आवश्यकता पर प्रकाश डाला। डॉ0 अनुराग शर्मा ने स्वयसंवियों को एन०0एस0एस0 के लक्ष्य गीत से सीख लेने
    का आग्रह किया। डॉ० उषा सिंह ने स्वंयसेवियों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
    ‘डॉ० कविता अहलावत ने सभी स्वंयसेवियों को निरन्तर स्वच्छता कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लेने हेतु बधाई दी।
    इस अवसर पर सभी स्वंयसेवियों, अतिथिगण, महाविद्यालय प्राध्यपक वर्ग, कर्मचारी वर्ग ने स्वच्छता हेतु शपथ
    ली।
    कार्यकम संचालन डॉ० गीता रावत शाह जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के
    समस्त प्राध्यापक वर्ग डॉ० दिवाकर बौद्ध, डॉ० अंजु थपलियाल, श्रीमती प्रीति वर्मा,
    गीता, गिरिश चन्द्र, सतकुमार, सुशील पटवाल, बलवंत सिंह बिष्ट, शैलेश ‘घनसेला,
    आशीष कुमार,श्री जयदीप नेगी, आशुतोष रावत, सुमन, सन्नी, अजय, पवन, जितेन्द्र,
    संजय, श्री रोहन, श्रीमति रानी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर, 2024 को “कृष्णा गार्डन वैडिग प्वाइंट, कारगी चौक में

देहरादून- देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर,...