कोटद्वार : शारदीय नवरात्रों में कोटद्वार में कीजिये माँ वैष्णो देवी के दिव्य और भव्य प्रति रूप का विराट दर्शन.श्री बालाजी मंदिर, कोटद्वार में माँ वैष्णों देवी की पवित्र गुफा एवं दिव्य दरबार का निर्माण का कार्य प्रगति पर है, जो आप सभी भक्तों के लिए शारदीय नवरात्रों के पावन अवसर पर।।।। कोटद्वार के लोगों तथा मां वैष्णो देवी में आस्था रखने वाले भक्तों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। बालाजी मंदिर कोटद्वार मे शरदीय नवरात्रों के पावन अवसर पर मां वैष्णो देवी के प्रति रूप के भव्य दर्शन आपको बालाजी मंदिर कोटद्वार में होंगे जिसका दिव्य और भव्य निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा भक्त मां के इस दिव्य प्रति रूप का नवरात्रि के अवसर पर श्री बालाजी मंदिर में दर्शन कर सकेंगे।।।।
03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2024 तक खोली जाएगी।
निम्न कार्यक्रम इस प्रकार होंगे-
3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक
कीर्तन- प्रातः 10 से 12 बजे तक एवं सायं 4 से 6 बजे तक (प्रतिदिन)
सांध्यकालीन आरती – सायं 6 बजे (प्रतिदिन)
11 अक्टूबर 2024 – माता की चौकी
रात्रि 8 बजे से
गुफा दर्शन समय- प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक एवं 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक
श्री बालाजी मंदिर
सेवक समिति
कोटद्वार गढ़वालद्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति मे उक्त जानकारी दी गई।। अलग खबर डाटकाम।