आज 8 गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिकों और उनके परिवार के द्वारा 59 वा युद्ध सम्मान दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया आज दिन 8 गढ़वाल राइफल्स ने 1965 में पाकिस्तान की बूटुर डोगरांडी पोस्ट पर कब्जा कर पाकिस्तानी सेना को करारी शिकस्त दी थी इस अवसर पर वक्ताओं के द्वारा गढ़वाल राइफल्स के इतिहास को स्मरण कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा शहीदों के परिवार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। देश आपके त्याग को सदा याद रखेगा।
समारोह की त सूबेदार मेजर धीरज सिंह, तजबार सिंह, तीरथ सिंह, प्रेम देव कैथत,बिरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, महिंद्र पाल उत्तम सिंह बृजमोहन सिंह, राजे सिंह, जीत सिंह, रमेश जखवाल,महिंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, अवधेश सिंह, हरेंद्र सिंह, रमेश, सुरेंद्र, शकुंतला, सुशीला देवी, सुनीता देवी, बीरा देवी और गुड्डी देवी आदि उपस्थित थे।
महिंद्र पाल सिंह रावत अध्यक्ष एवं
सचिव
8 गढ़वाल पूर्व सैनिक संगठन