संत शिरोमणि गोपाल मणि जी के मुखारविंद से निकली रामकथा धेनुमानस गौ टीका दिव्य कथा को सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु। जीवन को परिवर्तित कर देने वाली कथा।।।।

Date:

श्री गोपाल गौलोक धाम सेवा संस्थान के तत्वावधान मे पांच दिवसीय श्री राम कथा धेनुमानस गौ टीका के द्वितीय दिन महाराज गोपालमणि जी ने गाय के बारे मे विस्तार से बताया ।
दीपक वेडिंग प्वाइंट मे आयोजित उक्त कथा मे बोलते हुए महाराज गोपाल मणि जी ने कहा कि गाय को माता के रूप मे मानना चाहिए । उन्होंने कहा कि सरकार को गाय को पशु के रूप से माता की संज्ञा देनी चाहिए ।इस धेनु मे सम्पूर्ण देवता वास करते है तो यह धेनु पशु कैसे कहलायिगी ।हमारी यह धार्मिक लड़ाई है कि गाय को पशु से निकलकर माता की संज्ञा दी जाय । उन्होंने कहा कि प्रत्येक कथा मे चाहे राम कथा हो या शिवपुराण सबमे गाय का विषय आता है
इससे पूर्व एक प्रेसवार्ता भी की गयी ।
कथा मे बड़ी संख्या मे पुरूष व महिलाये शामिल हुई ।
इस अवसर पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल, महावीर सिंह रावत, राजेन्द्र जखमोला, कैलाश चन्द्र अग्रवाल, जसपाल सिंह रावत, गिरीश जखमोला, राजेंद्र पुरोहित, अनुसूया मुंडेपी सर्वेश्वरी किमोठी इत्यादि सदस्य शामिल हुए।

           

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर, 2024 को “कृष्णा गार्डन वैडिग प्वाइंट, कारगी चौक में

देहरादून- देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर,...