उत्तराखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स ऐसोसिएशन शाखा जयहरीखाल की बी oआर0 सी0 खुंडोली में एक शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी आयोजित हुई।
इस अवसर पर घटती छात्र संख्या ,वर्तमान में शिक्षा में नई चुनौतियां, निपुण भारत मिशन, विद्या समीक्षा पर चर्चा परिचर्चा हुई एवं वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए ,एवं द्वितीय चरण में विकासखंड के प्राथमिक शिक्षकों की निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस अवसर पर विभागीय निर्वाचन अधिकारी के रूप में अमित कुमार चंद खंड शिक्षा अधिकारी जयहरीखाल एवं प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सारी अनिल मैंदोला मौजूद रहे, इस अवसर पर प्राथमिक संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज जुगरान जिला मंत्री ,मनीष राणा ,पर्यवेक्षक के रूप में त्रिलोक रावत आशीष रावत, कुल गौरव द्विवेदी,राजेश बालोधी आदि, निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न करवाने में मौजूद रहे
,निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने पर अध्यक्ष पद पर विपुल भंडारी लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए ।विपुल भंडारी को कुल मत 87 एवं उनके प्रतिद्वंदी सुबोध कुमार काला को 27 वोट मिले। मंत्री पद पर चंद्र मोहन सिंह रावत को 80 वोट मिले , जबकि उनके प्रतिद्वंदी सतीश कुमार को 33 वोट मिले।उपाध्यक्ष पद पर जसपाल असवाल को 76 वोट मिले उन्होंने अनिल कोटनाला को हराया ,इसी प्रकार संयुक्त मंत्री पद पर रविंद्र रावत को 74 वोट मिले जबकि भूपेंद्र रावत को 21 वोट मिले प्रचार मंत्री में मुक्ता रावत को 76 वोट मिले, जबकि सुमन रावत को 30 वोट मिले। उप मंत्री में अनिल रावत को 74 वोट मिले उन्होंने जयप्रकाश भारती को हराया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर शंकर प्रसाद ध्यानी एवं कोषाध्यक्ष पद पर ताजवर सिंह ओर अन्य सभी पदों पर सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन राजीव थपलियाल जी ने किया 🙏