Thursday, November 7, 2024
HomeUncategorizedवन रैंक वन पेंशन विसंगतियों सहित पूर्व और सेवारत सेनिकों के साथ...

वन रैंक वन पेंशन विसंगतियों सहित पूर्व और सेवारत सेनिकों के साथ अभद्रता के आरोपों को लेकर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने राष्ट्रपति तथा भारत सरकार के गृहमंत्री को ज्ञापन भेजा।


आज पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार के द्वारा वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों के समाधान के लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसके माध्यम से ओ आर ओ पी 1,2 और 3 मे हुए विसंगतियों का विस्तृत विवरण भेजा गया है पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार का मानना है यह समान पद समान पेंशन नहीं समान पद अनेक पेंशन है। इसका निराकरण होना नितांत आवश्यक है दूसरा देश के अनेक राज्यों मे पुलिस द्वारा सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों और वीर माताओं के साथ अभद्रता की जा रही है जिस पर तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता है इसके लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एक एडवाइजरी जाती की जानी चाहिए जिसके माध्यम से इन घटनाओं पर रोक लगाए जा सके।
मुख्य वक्ताओं में मदन सिंह नेगी, देवेंद्र रावत, देवेंद्र बिष्ट, अनसूया प्रसाद सेमवाल, ठाकुर सिंह, मेहरबान सिंह प्रकाश रावत, प्रमोद रावत, चंदन सिंह राजेंद्र सिंह, भारत सिंह जीत सिंह, सुभाष कुकरेती, तजबर सिंह, मदन मोहन। महेन्द्र पाल सिंह रावत। अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
https://youtu.be/0XM2abgRdng?si=BryXyhxhquCQF5tE

Most Popular

Recent Comments