Thursday, November 7, 2024
HomeUncategorizedनैनीताल निवासी दीपाली थापा का एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने...

नैनीताल निवासी दीपाली थापा का एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

स्थान।नैनीताल

नैनीताल निवासी दीपाली थापा का एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल निवासी ब्रेसाइड कमाउंड की रहने वाली मुक्केबाज दीपाली थापा एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर यहाँ विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
दीपाली ने कहा यह सारी मेहनत मेरे माता व पिता के साथ साथ जिन्होंने मुझे इस मुकाम पर पहुँचाया मेरे गुरुजनों का आशीर्वाद मिला। उन्होंने कहा में और अच्छा खेलूं जिससे भारत के साथ उत्तराखण्ड व जिला समेत क्षेत्र का नाम रोशन हो।
उन्होंने कहा मुझे कामयाबी हासिल कराने में मेरे पिता का सबसे बड़ा आशीर्वाद है। उन्होंने खुद पहले बॉक्सिंग सीखी फिर मुझे सिखाया।
इस दौरान दीपाली की माँ ने कहा आज उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है।
उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपना आशीर्वाद दिया है।

इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने नगर में रैली के माध्यम से दीपाली थापा का स्वागत किया।
इसके पश्चात डीएसए मैदान में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी वंदना सिंह ने दीपाली थापा का फूलमाला के स्वागत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने बताया कि बच्चों को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए परिजनों को भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है, साथ ही खेल गतिविधियों के लिए बच्चों को प्रेरित करना जरुरी है। डी एस ए मैदान में अन्य खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए संसाधन विकसित किए जा रहे हैं। बॉक्सिंग रिंग के लिए भी प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है।

बता दें कि दुबई के अबू धाबी में सितम्बर में आयोजित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीती। जिसमें एशियन जूनियर बालिका में दीपाली थापा ने फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की बाक्सर को 5-0 से हराकर जीत हासिल कर देश प्रदेश का नाम रोशन किया।वर्तमान में दीपाली की शिक्षा आर्मी इंस्टीट्यूट पूणे में चल रही है।
इस दौरान दीपाली की दादी कमला थापा, माता आशा थापा, पिता रणजीत थापा,पद्म श्री अनूप शाह, डीएसए महासचिव अनिल गडिया,इंडियन क्रिकेटर टीम सलेक्टर मुखर्जी निर्वाण, एसडीएम प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
https://youtu.be/0XM2abgRdng?si=BryXyhxhquCQF5tE

Most Popular

Recent Comments