उत्तराखंड विश्वविद्यालय महाविद्यालय प्रयोगशाला सहायक कर्मी संघ के आह्वाह्न पर प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के प्रयोगशाला सहायक अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 30 सितंबर से बाहों पर काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं। लेकिन उत्तराखंड शासन द्वारा उनकी तीन मांगों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है, जिसके कारण प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत समस्त प्रयोगशाला सहायक 15 अक्टूबर, 2024 को अपनी मांगों के समर्थन में सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसी क्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार एवं राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार के प्रयोगशाला सहायक भी 15 अक्टूबर 2024 को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और शासन से मांग करते हैं कि हमारी मांगों का शीघ्र निराकरण किया जाए।
उत्तराखंड विश्वविद्यालय महाविद्यालय प्रयोगशाला सहायक कर्मी संघ के आवाहन पर प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के प्रयोगशाला सहायक अपनी मांगों को लेकर विगत 30 सितंबर से बाहों पर काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं
Date: