परम आदरणीय जननायक जनसेवक समाजसेवी स्वर्गीय लीलानंद लाखेड़ा जी भगत जी की स्मृति में उनके नाती एवं रिश्तेदारों के सौजन्य से टांडा महादेव मंदिर समिति को एक एक धर्मशाला बनाकर जन सेवा में समर्पित किया जाएगा निश्चित रूप से आपके बेहतरीन प्रयासों का प्रतिफल स्वर्गीय भगत जी को मिलेगा ऐसी कामना टांडा महादेव से करता हूं परसों में और भगत जी के बड़े नाती श्री कृष्णा लखेरा जी मंदिर समिति के सदस्य ग्रामवासी टांडा महादेव गए थे टांडा महादेव के प्रेरणा से अति शीघ्र श्री श्री कृष्णा लखेरा जी धर्मशाला का नव निर्माण कार्य प्रारंभ करने वाले हैं मैं स्वर्गीय लीलानंद जनकल्याण समिति का अध्यक्ष होने के नाते लाखेड़ा परिवार उनके समस्त मित्र जनों का आभार व्यक्त करता हूं और साधु बाद देता हूं महान आत्मा की स्मृति में जिस तरीके से जनहित का यह भाव आपके अंदर उत्पन्न हुआ ऐसा भाव सदैव बना रहे उसे महान आत्मा का आशीर्वाद आपके ऊपर सदैव बना रहे आप तन मन धन से मजबूत बने और निरंतर ऐसे कार्य करते रहे सहयोगी के रूप में सदैव आपके साथ राकेश देवरानी अध्यक्ष लीलानंद जनकल्याण समिति
जननायक, जनसेवक एवं समाजसेवी स्वर्गीय लीलानंद लाखेड़ा जी भगत जी की स्मृति में उनके नाती एवं रिश्तेदारों के सौजन्य से टांडा महादेव मंदिर में एक धर्मशाला बनाई गई।।। राकेश देवरानी अध्यक्ष लीलानंद जनकल्याण समिति
Date: