पूर्व सैनिक संघर्ष समिति का अध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह रावत के नेतृत्व में संघर्ष लाया रंग। वीरांगना तीलू रौतेली चौक पर नही होगा कोई निर्माण।। वीरबाला तीलू रौतेली चौक पर किसी भी तरह के निर्माण की कोई योजना प्रस्तावित नही थी। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल।

Date:

रंग लाई पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की मुहिम तीलू रौतेली चौक पर नही बनेगा कोई और निर्माण:वीरांगना तीलू रौतेली के प्रति गढ़वाल तथा कुमाऊँ क्षेत्र के लोगों के मन में अगाध श्रद्धा है। गढ़वाल की झांसी की रानी कहलाने वाली वीर बाल तीलू रौतेली चौक पर कुछ समय से कथित रूप से खबर फैली कि तीलू रौतेली चौक पर घण्टाघर निर्माण प्रस्तावित है यद्यपि इसको लेकर कोई प्रस्ताव पास नही हुआ था। कोटद्वार तथा पूर्व सैनिकों के हितों तथा लिए संघर्ष कर रही पूर्व सैनिक संघर्ष समिति ने इसको लेकर महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विगत दिवस ज्ञापन प्रेषित किया था। कोटद्वार विधायक तथा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी ने स्पष्ट किया है कि वीरबाला तीलू रौतेली चौक पर इस तरह का ना कोई निर्माण वहाँ प्रस्तावित है और ना ही होगा उन्होंने कहा कि वीरांगना तीलू रौतेली की प्रतिमा को चौक पर स्थापित करवाने के हेतु वे एन एच के अधिकारियों से वार्ता करेंगी। वहीं जिलाधिकारी गढ़वाल आशीष चौहान ने भी कहा कि तीलू रौतेली चौक पर घण्टाघर घर निर्माण की किसी भी योजना का प्रस्ताव नही है तथा अभी तक कोटद्वार के सौंदर्यकरण के लिए जिसमें इस तरह के निर्माण हो सकें भूमि चयनित ही नही की गई है । यह खबर कि वीरांगना तीलू रौतेली चौक पर कोई निर्माण हो रहा है सोशलमीडिया के माध्यम से अपुष्ट रुप से फैली है। वहीं कोटद्वार के लिए ,कोटद्वार के हितों के लिए संघर्ष कर रही हमारे गरिमामयी भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सैनिकों के संगठन ने ऊर्जावान अध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह रावत के नेतृत्व में विगत दिवस महामहिम राष्ट्रपति तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भी प्रेषित किया था। आखिर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति का संघर्ष और कवायद रंग लाई है विधानसभा अध्यक्ष तथा जिलाधिकारी गढ़वाल ने घोषणा की है कि वीरांगना तीलू रौतेली चौक पर घण्टाघर निर्माण की ना तो कोई योजना प्रस्तावित थी और ना ही वहां पर इस तरह का कोई निर्माण होगा।।।। रंग लाई पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की मुहिम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर, 2024 को “कृष्णा गार्डन वैडिग प्वाइंट, कारगी चौक में

देहरादून- देहरादून रिखणीखाल विकास समिति का वार्षिकोत्सव दिनांक 22 दिसम्बर,...