वार्ड ननंबर 37 में किसानों की फसल हाथी द्वारा नष्ट करने को लेकर पार्षद सुखपाल शाह ने जताई नाराजगी कहा मुख्यमंत्री और विधायक को भी किसानों की समस्या से अवगत कराया, हाथी सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग दोहराई।

Date:

वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड में कई दिनों से लगातार जंगली हाथी जंगल से सटे हुए परिवारों के खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं लगातार इस संबंध में वन विभाग से कई बार पार्षद सुखपाल शाह ने इन किसानों को गांधी बंदूक, पटाका, टॉर्च की व्यवस्था वन विभाग से कहां है मगर वन विभाग इन किसान परिवारों की समस्या का हल नहीं निकल पा रहे हैं पार्षद सुखपाल शाह ने कहां की शाम ढलते ही हाथी आबादी की तरफ आ जाते हैं जान माल का भी खतरा बना रहता है

लंबे समय से हाथी सुरक्षा दीवाल की मांग करते आ रहे हैं मगर शासन प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है एक और जहां माननीय प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी किसानों के लिए अनगिनत कार्य कर रहे हैं जो सराहनीय है दूसरी तरफ राज्य सरकार किसानो की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है बीती रात भी महेंद्र सिंह , पुत्र भोपाल सिंह ,महेंद्र सिंह पुत्र भोपाल सिंह, कल्पेश्वरी देवी पत्नी त्रिलोक सिंह, शिव सिंह, नरेंद्र सिंह, धर्म सिंह आदि की खेत को हाथी द्वारा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया बार-बार शासन प्रशासन को हाथियों द्वारा जंगल से सटे हुए परिवारों के लिए कोई ठोस कदम उठाने की अनुरोध किया जाता रहा है मगर विभाग कुछ कार्रवाई नहीं कर रहा है पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि वार्ड 37 में लगभग 90% से अधिक खेती-बाड़ी कर लोग अपना गुजारा करते हैं और जंगली हाथी आता है उनकी चार माह लगभग की पूरी मेहनत एक ही दिन में क्षतिकर करके चला जाता है किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है वन विभाग शीघ्र इन परिवारों को मुआवजा दे वह अपने स्थानीय विधायक जी से अनुरोध करते हैं कि अपने स्तर से इन्हें सहायता के रूप में जिस परिवार का जितना नुकसान हुआ है उस हिसाब से इन्हें आर्थिक सहायता दिया जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related