होली मिलन की शुभकामनाएं: एक रंगीन और खुशियों भरा त्योहार
होली की पूर्व संध्या पर, पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार ने होली मिलन का आयोजन किया, जिसमें हमने रंगों के इस त्योहार को मनाया और एक दूसरे के साथ मिलकर खुशियां बांटीं।
यह त्योहार हमें जीवन की सच्ची खुशियों की याद दिलाता है - प्रेम, स्नेह, और एकता। होली के रंग हमारे जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने का प्रतीक हैं।
हमारी शुभकामना है कि होली का यह त्योहार आपके जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए। हमारी कामना है कि आप सभी प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें और आपके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहे।


होली की पुनः शुभकामनाएं !
पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार महेन्द्र पाल सिंह रावत जी की ओर से कोटद्वार क्षेत्र के समस्त भाई बहनों माताओं बुजुर्गों नन्हे मुन्ने बच्चों को रंगो के पावन पर्व होली की हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएँ।