कोटद्वार:संदेश कला सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था (रजि0) गायक संजय सिंह रावत और साथी कलाकारों द्वारा होली मिलन समारोह के उपलक्ष्य में “आवा खेला होली”रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Date:

संदेश कला सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था (रजि0) गायक संजय सिंह रावत और साथी कलाकारों द्वारा होली मिलन समारोह के उपलक्ष में “आवा खेला होली”रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सिताबपुर, कामरूप नगर निकट-मोटर नगर मे किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय सुरेंद्र सिंह नेगी ,विशिष्ट अतिथि गीता नेगी जी पूर्व ब्लाक प्रमुख, विजय रावत यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, रजनी देवी वर्तमान पार्षद वार्ड नंबर 16,सुशील चौधरी समाजसेवी व कई महानुभाव सज्जन उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके उपरांत प्रसिद्ध लोक गायक संजय सिंह रावत ने बाबा महाबगढ़ की स्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत की साथ ही पारंपरिक होली गीत हर हर पीपल पात जे देवी आदि भवानी,फूलों से मथुरा छाई रही, रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे “रंग ल्यावा छोली, पिचकरी ल्यवा भोरी”आवा खेला होली” “पौड़ी की बांद च” मिन भी लांण अब दगड़यो नेपाल बिटी ब्वारि “जैसी जबरदस्त प्रस्तुतियों ने जनता की खूब तालियां बटोर भरपूर मनोरंजन किया l साथ ही गायिका संजना गुंसाई ने “मन भरमेगे मेरु शुद्ध बुद्ध ख्वेगी “दर्जी दिदा मैकू तू अंगड़ी बणे दे”गायिका मीरा बिष्ट ने ओ हो हो होली ऐगै, बांद छौ पहाड़ की , गायक मनीष लखेडा ने “बंसी बजे दे कन्हैया, शिवजी कैलाशू रैंदी न”जैसे शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शको की खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर आवा खेला होली कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने संदेश संस्था व गायक संजय रावत की जमकर प्रसन्नता की। नेगी ने कहा कि विगत कई वर्षों से सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से जन जागरूक का कार्य गायक संजय सिंह रावत बखूबी से निभा रहे हैं और संस्कृति का प्रचार प्रसार कर रहे हैं नेगी ने सभी क्षेत्र की जनता को होली की शुभकामनाएं देते हुए संस्था के सभी कलाकारों की उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होने आवश्यक है क्योंकि समाज को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से एक नई दिशा प्रदान होती है। इस अवसर पर कार्यक्रम में वार्ड नंबर 16 की पूर्व पार्षद गायत्री भट्ट वर्तमान पार्षद रजनी देवी विजय रावत यूथ कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुशील चौधरी समाजसेवी प्रसिद्ध अभिनेता प्रकाश डीप द्विवेदी उपस्थित रहे मंच संचालन सुचारू रूप से गायक संजय सिंह रावत ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related