वार्ड नंबर 37 पश्चिम झंडी चौड में कई दिनों से जंगल से सटे हुए किसानों को खेत को हाथी पंहुचा रहे बड़ा नुकसान : पार्षद सुखपाल शाह ने किसानों को मुवावजे तथा हाथी सुरक्षा दीवार निर्माण की मांग की।

Date:

वार्ड नंबर 37 पश्चिम झंडी चौड में कई दिनों से जंगल से सटे हुए किसानों को खेत को हाथी बहुत बड़ा नुकसान करते आया है श्याम ढलते ही हाथी आबादी की तरफ आने लगता है तथा खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान कर रहा है वार्ड 37 के पार्षद सुखपाल शाह ने अवगत कराया की शाम ढलते ही हाथी जंगल से सटे हुए परिवारों के खेती-बाड़ी को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं तथा जान माल का भी खतरा बना रहता है पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि लंबे समय से हाथी सुरक्षा दीवाल की मांग स्थानीय जंगल से सटे हुए परिवार कर रहे

हैं मगर शासन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है 2002 में तत्कालीन विधायक मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी जी ने पावर फेंसिंग लगाई थी कुछ दिन के बाद पावर फेंसिंग क्षतिग्रस्त होने लगी विभाग ने उसमें कोई भी रिपेयरिंग नहीं की उसे दौरान भी हाथी सुरक्षा दिवाल के लिए 91 लख रुपए स्वीकृत हुए थे मगर विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही से वह पैसा अन्य जगह लगाया गया 2018 मे कोटद्वार विधायक हरक सिंह रावत ने भी दीवाल स्वीकृत की थी उसमें भी राजनीति हुई वह भी काम नहीं हुआ वर्तमान में कोटद्वार विधायक विधानसभा अध्यक्ष जी को भी दीवाल के लिए प्रस्ताव बना कर दिया है उसमें भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है जबकि वार्ड नंबर 37 जिला बिजनौर के जंगल से सटा हुआ है और लाल डांग रेंज कोटद्वार रेंज से हमारा क्षेत्र आता है मगर प्रभागिया वन अधिकारी लैंसडाउन भी इसमें कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जबकि लगभग तीन माह पहले हमारा एक प्रतिनिधिमंडल डीएफओ लैंसडाउन से मिले थे उन्होंने भी विभाग के पास पैसा ना होना बताया था पार्षद सुखपाल शाह ने कहा शीघ्र ही किसानों की समस्या को देखते हुए शासन प्रशासन से अनुरोध किया कि हमारे क्षेत्र के लिए हाथी सुरक्षा दिवाल बनाई जाए जिन किसानों का नुकसान हुआ है उन्हें तत्काल मुआवजा दिया जाए रात के समय वन कर्मियों को रात्रिग्रस्त के लिए कहा जाए जंगल से सटे हुए परिवारों को गांधी बंदूक पटाखा टॉर्च वितरित किया जाएअन्यथा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related