आज दिनांक 8 मार्च 2025 एकदांत संस्था द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा एवं मानसिक स्वास्थ्य परामर्श कोतवाली थाने में आयोजित किया गया



शिविर का विधिवत उद्घाटन थाना अध्यक्ष राम कुमार तंनवार एवं मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला जी द्वारा किया गया महिला दिवस पर महिला पुलिस कर्मी एवं पुलिस के परिजन की निशुल्क जांच की गई सम्मानित अतिथियों द्वारा महिला सम्मान देकर डॉ अनुराधा उपाध्याय त्यागी को सम्मानित किया गया समाजसेवी डॉक्टर गौरव जोशी ने बताया इस शिविर के माध्यम से महिला पुलिस एवं पुलिस के परिजनों की 100 की संख्या में निशुल्क जांच की गई एवं दवाइयां एवं परामर्श दिया गया पायरिया मुक्त कोटद्वार का संकल्प लिया गया आगे भी निशुल्क शिविर आयोजित किए जाएंगे शिविर में प्रतिभाग करने वालों में अनुराधा उपाध्याय त्यागी डॉ. राज त्यागी डॉक्टर गौरव जोशी दीप्ति सूरज आदि मौजूद रहे
