थलीसैंण: राजकीय महाविद्यालय में गणित विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० बीपेंद्र सिंह रावत का स्थानांतरण राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी में होने के अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा डॉ बीपेंद्र सिंह रावत भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर अनिल ध्यानी द्वारा उनके साथ अपने विभिन अनुभव साझा किये गये। जिनमें कर्मचारी आनंदमनी पोखरियाल अंजू नेगी सुरेंद्र नेगी नरेशचंद अनिल कुमार बलबीर धर्म सिंह राकेश सुशांत रमेश सावित्री मौजूद रहे।
