कोटद्वार के नीबूंचौड़ स्थित क्रेडिल स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव समारोह:

Date:

अलग खबर डाटकाम भाबर क्षेत्र के नीबूंचौड़ में स्थित क्रेडिल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह बेहद आकर्षक एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित हुआ, जिसमें स्कूल के नन्हें मुन्हे बच्चों ने मन मोहक प्रस्तुतियों के साथ आमन्त्रित अतिथियों को झूमने पर मजबूर कर दिया अलग खबर डाटकाम

कोटद्वार के नीबूंचौड़ स्थित क्रेडिल स्कूल में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव समारोह

आज जैंसे कि सोशलमीडिया ने छोटे बच्चों से लेकर परिवार के हर व्यक्ति को अपने चंगुल में फंसा रखा है जिससे व्यक्ति अपने समाज और परिवार से विलगाव का शिकार हो रहा है तथा मानसिक समस्या के साथ नेत्र विकार जैसी समस्या से जूझ रहा है वहीं बालमन पर सोशलमीडिया का कुप्रभाव भी दिखाई दे रहा है माता पिता सोशलमीडिया पर इतने व्यस्त है कि उन्हें अपने पाल्यौं के लिए भी समय नही है।

अलख खबर डाटकाम वहीं कक्षा दो के छात्र छात्राओं ने जंक फूड तथा फास्ट फूड के दुष्परिणाम तथा प्राकृतिक आहार को अपनाने को लेकर नृत्य नाटक प्रस्तुत किया।

कक्षा छठवी के छात्र छात्राओं ने पंजाब के लोकनृत्य गिद्दा की प्रस्तुति दी वहीं राजस्थान के लोकनृत्य पर छात्र छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति ने आमंत्रित अतिथियों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर क्रेडिल स्कूल की संचालिका रेणुका गुसांई, प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के अध्यक्ष अजय पाल सिंह रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित सिंह चंद मौजूद रहे। अलग खबर डाटकाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related