आज रक्षा तथा सुरक्षा कोर के पूर्व सैनिकों के द्वारा कोटद्वार में कोर की 78 स्थापना दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया सर्व प्रथम आज के दिन देश के शहीदों को विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर अध्यक्ष के द्वारा रक्षा तथा सुरक्षा कोर के पूर्व सैनिकों से आवाहन किया गया कि सेवानिवृति के बाद हमे समाज के निर्माण के लिए आगे आना होगा इसके लिए हमे संगठित होना होगा इस अवसर पर बलवीर सिंह नेगी, महिंद्र पाल, दिनेश सिंह, सुधीर बलूनी, शशि मोहन जखमोला, रतन सिंह, भारत सिंह पायल, कमलेश्वर प्रसाद,राजमोहन सिंह, शयन सिंह, राजमोहन सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह,नरेंद्र भंडारी, महिंद्र प्रसाद ध्यानी, सोहन लाल,वीरेंद्र सिंह नेगी, विजय बैठियाल, आर पी कोटनाला और डबल सिंह आदि उपस्थित थे
*रक्षा तथा सुरक्षा कोर के पूर्व सैनिकों द्वारा कोटद्वार में कोर के 78 वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया गया*। *अलग खबर डिजिटल*
Date: