पौड़ी पुलिस ने महिला डॉक्टर की स्कूटी को कड़ी मेहनत से ढूंढ निकाला

Date:

स्कूटी वापस पाकर डॉक्टर ने पौड़ी पुलिस का आभार जताया।

डॉक्टर प्रीती पंत,निवासी- गंगानली श्रीकोट द्वारा पुलिस चौकी श्रीकोट पर शिकायत दर्ज़ की जिसमें उनके द्वारा बताया कि उनकी स्कूटी (हौण्डा एक्टिवा) संख्या UK 06 R 7782 उनके घर से गायब हो गयी है जिसे हमारे द्वारा श्रीकोट के आस पास ढूंढने का प्रयास किया गया परंतु स्कूटी कहीं भी नहीं मिली।
महिला द्वारा दी गयी सूचना पर पुलिस टीम श्रीकोट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्कूटी को तलाश करने के सभी सम्भव प्रयास किये गये। जिसमें पुलिस टीम द्वारा आसपास स्थानीय लोगों से की जानकारी, सीसीटीवी कैमरा फुटेज़ के आधार व पुलिस टीम की सूजबूझ से चिकित्सक प्रीती की खोई स्कूटी (हौण्डा एक्टिवा) संख्या UK 06 R 7782 को ढूंढ़कर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। खोई हुई स्कूटी के वापस मिलने पर चिकित्सक द्वारा पौड़ी पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पुलिस टीम

  1. उपनिरीक्षक श्री मुकेश गैरोला
  2. मुख्य आरक्षी श्री चरण सिंह
  3. आरक्षी श्री मुकेश आर्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

थवाडा-चैबाडा पंपिंग योजना के जल जीवन मिशन की धीमी गति पर लोग संशय में।

रिखणीखाल- थवाडा-चैबाडा पंपिंग योजना के जल जीवन मिशन की धीमी...