शिवालिक नगर स्थित ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटद्वार में आयोजित विदाई समारोह का शुभारम्भ भुवनमोहन गुसाईं (भूतपूर्व प्रधानाचार्य), प्रवेंद्र रावत (पार्षद) एवं प्रबंधक अजयपाल सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मिस्टर ज्ञान भर्ती का खिताब पीयूष, मिस ज्ञान भारती का खिताब साक्षी खंतवाल, मिस्टर स्पार्कल का खिताब लक्ष्य एवं मिस स्पार्कल का खिताब गौरवी रावत को दिया गया। सृष्टि को स्पोर्ट्स पर्सन के ख़िताब से नवाज़ा गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री अजयपाल सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रधानाचार्या शिवानी नेगी ने छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन करने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन कनिका तिवाड़ी, महिमा और सिमरन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।