जनरल रावत के निधन पर कैप्टन धस्माना ने जताया शोक: कोटद्वार के मेयर शैलेंद्र सिंह रावत के बड़े भाई जनरल जे, एस, रावत के निधन पर गौरव सेनानी संगठन तथा कोटद्वार की जनता की ओर से कैप्टन गजेंद्र मोहन धस्माना ने श्रद्धांजलि और शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को सबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है तथा परमपिता परमेश्वर से मृत आत्मा की सदगति के साथ ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने परम धाम में स्थान देने की प्रार्थना की है। अपने शोक संदेश में कैप्टन गजेंद्र मोहन धस्माना ने स्वर्गीय जनरल जे, एस, रावत को एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी तथा महान भारतीय सेना के उच्च परमपराओं के सच्चे ध्वजवाहक थे, तथा उनका निधन देश और समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है।
जनरल रावत के निधन पर कैप्टन धस्माना ने जताया शोक: कोटद्वार के मेयर शैलेंद्र सिंह रावत के बड़े भाई जनरल जे, एस, रावत के निधन पर कैप्टन गजेंद्र मोहन धस्माना ने शोक व्यक्त करते हुए दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
Date: