पौड़ी पुलिस के सघन चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप लगातार गिरफ्त में आ रहे हैं नशा तस्कर।
12 लाख रू0 कीमत के 47.72 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 03 गांजा तस्करों को किया गया गिरफ्तार।
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा वर्ष- 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौडी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थलीसैंण श्री सुनील पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दैनिक सघन चेकिंग की जा रही थी इस दौराने एक स्विफ्ट डिजायर कार (संख्या- UK 12 TA 1581) को पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के लिए रोक गया जिसको सघनता से चेक किया गया तो कार की छत पर नशा तस्करों द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए गांजा की बड़ी मात्रा को छोटे-छोटे बैगों में भरा गया था और ऊपर से कपड़ों से ढक रखा था लेकिन पौड़ी पुलिस द्वारा की जा रही सघन चेकिंग के परिणामस्वरूप वाहन से कुल 47.72 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसको मौके पर सील कर पुलिस टीम द्वारा वाहन में बैठे 03 व्यक्ति क्रमशः धीरेन्द्र सिंह, शीशपाल रावत व सुनील कुमार को मौके पर बैजरों पुल के पास से गिरफ्तार कर गांजा तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया गया। उक्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना थलीसैंण में इनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उक्त अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों से पूछताछ का विवरण
पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि यह गांजा इनके द्वारा लोकल किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया गया है जिसको यह देहरादून, सहसपुर में जाकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं। लोकल बेचने वाले व्यक्तियों के विषय में पुलिस जानकारी कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
- धीरेन्द्र सिंह (उम्र 35 वर्ष) पुत्र श्री अवतार सिंह, निवासी- -मेलधार,बीरोखाल थलीसैण।
- शीशपाल रावत (उम्र 39 वर्ष) पुत्र श्री दर्शन सिंह रावत, निवासी- मेलधार,बीरोखाल,थलीसैण।
- सुनील कुमार (उम्र 43 वर्ष) पुत्र श्री बद्रीलाल, निवासी- मेलधार,बीरोखाल, थलीसैण (चालक)।
बरामद माल का विवरण
- 47.72 किलो ग्राम अवैध गांजा (कीमत करीब 12 लाख रूपये लगभग)
- वाहन सीज (डिजायर कार- UK 12 TA 1581)
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक श्री सुनील पंवार प्रभारी थाना थलीसैंण
- उपनिरीक्षक श्री सैयदुल बहार
- आरक्षी श्री राकेश गुसाईं
- आरक्षी श्री मनोज कुमार
- आरक्षी श्री देवेन्द्र नेगी