नगर निगम।कोटद्वार के चुनाव समापन पर अपने सहयोगियों, सहपाठी गणों और माता बहिनों को आभार व्यक्त करने के लिए आज एक बैठक आयोजित की गयी जिस मे सभी का दिल से आभार व्यक्त किया गया। आपकी मेहनत, समर्पण, और निष्ठा ने हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है और हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। जिसके माध्यम से कोटद्वार मे राजनीतिक विकल्प के रूप में पूर्व सैनिकों ने अपने आप को स्थापित किया है क्योंकि आपके संघर्ष, समर्थन, और सहयोग के बिना, हम यहां नहीं पहुंच सकते थे। आपकी एकता, संगठन, और नेतृत्व ने हमें सफलता दिलाई है और हमें गर्व महसूस कराया है।
हम आपके साथ मिलकर काम करने के लिए आभारी हैं और हमें उम्मीद है कि हमारा यह समर्थन, सहयोग और समर्पण हमेशा ऐसा ही बनी रहेगा। अधिकतर वक्ताओं ने पूर्व सैनिकों की राजनीतिक भागीदारी पर अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है क्योंकि उत्तराखंड में 13 प्रतिशत पूर्व सैनिक ओर उनके आश्रितों निवासरत है इतनी बड़ी संख्या को राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। जिसके लिए हम लगातार संघर्षरत रहेंगे इसके लिए 2027 विधान सभा चुनाव में प्रतिभाग किए जाने पर अपनी सहमति दर्ज की गयी. जिसको आने वाले दिनों में विस्तृत चर्चा के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। क्योंकि निकाय चुनाव में पूर्व सैनिकों के द्वारा समर्थित निर्दलीय प्रत्याक्षी को जनता ने अपना भरपूर सहयोग मत दिया है। इसके लिए आम जनमानस का भी दिल से आभार प्रकट किया गया।
आपके समर्थन और सहयोग के लिए हम ह्रदय से आभारी हैं और हमें आशा है कि संगठन के द्वारा कोटद्वार के लिए हमारा यह संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर देवेंद्र रावत, संयोजक चुनावी समिति महापौर राजेंद्र सिंह, जगदीपक सिंह और राजेश बिष्ट आदि ने अपने विचार मंच के सम्मुख रखे। इस अवसर पर गोपाल सिंह, सुभाष कुकरेती, ताजबर सिंह, ठाकुर सिंह, अनसूया प्रसाद सेमवाल, जीत सिंह भंडारी, जगमोहन सिंह, राजमोहन सिंह, रमेश सिंह, नंदन सिंह, सुरबीर खेतवाल, सुरेशपाल गुसाईं, हेमानंद डोबरियाल, प्रेम सिंह, पुष्कर सिंह, धीरज सिंह ताजबर सिंह, बीरेंद्र सिंह, चंदन सिंह, सुमन जदली, नंदन सिंह, राधे श्याम कुकरेती, आनंद सिंह, भारत सिंह, गजेन्द्र सिंह, मनमोहन गुसाईं, सुरेंद्र पुंडीर, नरेंद्र सिंह, अनूप सिंह,प्रभाकर जखमोला, बलदेव गुसाईं, रतन सिंह, उमेद सिंह, नीरज गुसाईं , मोहन सिंह, विनोद कुमार, अशोक प्रसाद, पपेंदर सिंह नेगी, इंदर सिंह, राजेंद्र प्रसाद, महिंद्र सिंह, जूठा सिंह, गढ़पाल सिंहसरदार सिंह रावत, दिनेश चौहान, दिनेश जनार्दन प्रसाद सती सहित 112 साथीगण और बहिन लता, ललिता, बिमला, ममता, ललिता,अरुणा, ममता, रेखा, बबीता, सीमा भंडारी, उर्मिला नेगी और शोभा भंडारी आदि उपस्थित थे।
धन्यवाद!
महिंद्र पाल सिंह रावत अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार।