नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया।
वसुन्धरा एन्कलेव जन कल्याण समिति कारगी रोड़, देहरादून की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया।
नयी कार्यकारिणी में संरक्षक बी एन ध्यानी, अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत, उपाध्यक्ष अनिता धौलाखंडी, सचिव के सी धौलाखंडी, सह सचिव लक्ष्मी रावत, कोषाध्यक्ष अजय मालकोटी,सह कोषाध्यक्ष कविता उनियाल, मीडिया प्रभारी प्रभुपाल सिंह रावत, कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य कुलदीप भट्ट, अनिल बुडाकोटी, बीरेन्द्र सिंह नैगी, श्रीचंद सिंह रावत, शशि रावत सर्वसम्मति से चुने गये।
बैठक में इन चयनित पदाधिकारियों के अतिरिक्त अंजु बुडाकोटी,ईशा धौलाखंडी, कुसुम हिन्दवाण, युगल किशोर उनियाल, श्रीमती मालकोटी,सरिता भट्ट, कपोत्री रावत, बीना नेगी ,संजय रावत, आदि लोग उपस्थित रहे।