रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे उत्तराखंड मे होने वाले राष्ट्रीय खेल के शुभंकर
मोली का स्वागत किया गया।
तीलू रौतेला चौक मे रोटरी क्लब अध्यक्ष गुरूबचन सिंह व सदस्यो ने शुभंकर मोली का स्वागत किया ।
इस अवसर पर सभी सदस्यो ने राष्ट्रीय खेलो के सफल आयोजन के लिए शुभंकर मोली को शुभकामनाऐ दी।
इस अवसर पर अध्यक्ष गुरुबचन सिंह, सचिव डी पी सिंह, गोपाल बंसल, विपिन बख्शी, अशोक अग्रवाल, विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर, ज्योति स्वरूप उपाध्याय, ऋषि ऐरन, श्रीमती प्रतिभा गुप्ता, विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर, अभय सिंह रावत,संजीव अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे।उक्त जानकारी एक विज्ञप में
गोपाल बंसल रोटरी क्लब
प्रवक्ता द्वारा दी गई।
*रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे उत्तराखंड मे होने वाले राष्ट्रीय खेल के शुभंकर मौली का स्वागत किया गया*। *अलग खबर डाटकाम*
Date: