सतपुली में करूँगा ऐतिहासिक विकास के कार्य जितेंद्र सिंह चौहान: सतपुली नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के युवा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा है कि सतपुली नगर में नया वर्ष 2025 विकास की ऐतिहासिक कहानी लिखने जा रहा है, स्थानीय लोगों की समस्याएं हल करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा, सतपुली में सीवरेज, आम रास्ते से लेकर पानी तथा यातायात की समस्याएं है, इसके साथ ही बहु उद्देशीय बस अड्डा के साथ ही कमर्शियल सेंटर निर्माण उनकी प्राथमिकता में शामिल है।
विकास के प्राथमिक मुद्दे
इसके साथ ही सतपुली नगर जिसका पूर्व में ऐतिहासिक व्यापारिक केंद्र के रूप में पूरे गढ़वाल क्षेत्र में पहचान थी उसके पुराने स्वरूप को स्थापित करने के प्रयास किए जायेंगे, पर्वतीय क्षेत्रों के लिए खास कर सतपुली से पौड़ी के लिए कांसखेत और पाटीसैण दोनों और से नगर पंचायत की बस सेवा प्रारम्भ करना उनका लक्ष्य होगा। सतपुली नगर में जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह चौहान ने अपने विजन को स्थानीय लोगों से साझा किया।
स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार में सक्षम बनाना
युवा नेता जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि पहाड़ का पानी तथा पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आये यह कार्य केवल सरकार के भरोसे रहकर नही किया जा सकता है स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार खासकर नकदी व्यारिक कार्य जैंसे मछली पालन, कृषि पशुपालन, जिसमें बकरी और पिगरी फार्म जैसीं लाभदायक योजनाओं के लिए नगर पंचायत के माध्यम से स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार हेतु धन उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर युवाओं के लिए बेहतर वातावरण तैयार करने की रणनीति को प्राथमिकता देकर वे उनके लिए
पुराने व्यापारिक केंद्र को पुनर्जीवित करना
सतपुली नगर के लिए कार्य करने के लक्ष्य को लेकर आगे बढेंगे ज़न सम्पर्क के दौरान स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ नगर पंचायत सतपुली से कांग्रेस उम्मीदवार जितेंद्र सिंह चौहान का स्वागत किया तथा उनके विकास पर सोच और सबको साथ लेकर चलने की उनकी विचार धारा को खुलकर सराहा। अलग खबर डाटकाम।