संकुल बनचूरी में सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण संपन्न।
(यमकेश्वर, बनचूरी) सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र बनचूरी विकास क्षेत्र यमकेश्वर में तीन दिवसीय एसएमसी/ एसएमडीसी प्रशिक्षण का सुभारम्भ दिनांक 23 दिसंबर 2024 से दिनांक 30 दिसंबर 2024 तक दो चक्रों में सम्पन्न करवाया गया। प्रशिक्षण में संकुल बनचूरी के समस्त विद्यालयों ने अपनी उपस्थिति प्रदान की।
यमकेश्वर, बनचूरी) सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र बनचूरी विकास क्षेत्र यमकेश्वर में तीन दिवसीय एसएमसी/ एसएमडीसी प्रशिक्षण का सुभारम्भ
प्रशिक्षण राजकीय इण्टर कॉलेज बनचूरी के वर्चुअल लैब में सम्पन्न करवाया गया। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी के रूप में इंटर कॉलेज बनचूरी के प्रधानाचार्य बुद्धिबल्लभ पेटवाल के द्वारा प्रशिक्षण की शुरुआत, देखरेख, निरीक्षण समस्त व्यवस्थाएं सभी को उपलब्ध करवाई गई।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को दो फेरों में संपन्न करवाया गया। प्रशिक्षण में मुख्य भूमिका संदर्भदाता के रूप में संकुल समन्वयक अमित जोशी एवं सुधीर डोबरियाल रहे।
प्रशिक्षण मॉड्यूल में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें अन्य वर्षो की तरह सारे बिंदुओं को सदन के सामने फोकस किया गया, इस बार प्रशिक्षण का सबसे मुख्य टापिक के रूप में जिला अधिकारी महोदय पौड़ी के द्वारा तैयार करवाया गया मॉड्यूल तेंदुआ, बाघ से बचाव और सुरक्षा रहा।
राजकीय इण्टर कॉलेज बनचूरी से श्री अरविंद गौड़, श्रीमती डा० श्वेता उनियाल, श्रीमती प्रीती, महिपाल टमटा एवं समस्त स्टाफ का प्रशिक्षण में बहुत बड़ा योगदान रहा। इंटर कॉलेज बनचूरी में कौशलम कार्यक्रम के तहत छात्र,छात्राओं के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी सभी समिति के सदस्यों द्वारा निरीक्षण एवं उत्साह वर्धन किया गया।
प्रशिक्षण में एसएमसी/ एसएमडीसी समिति के सदस्यों के साथ सभी विद्यालयों के सचिव/प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य के रूप में श्रीनन्द डोबरियाल, प्रदीप चौहान, मुन्नी रावत, साधना रावत, दिवाकर गौड़, पूनम बडोनी, रीता जोशी, रश्मि रावत, हेमलता शर्मा, दीपेंद्र चौहान, नरेश चंद्र, लक्ष्मी आदि उपास्थित रहे।