राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा में सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Date:

आज दिनांक 5 दिसंबर 2024 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा में विद्यार्थियों के लिए एक सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीनदयाल जदली जी ग्राम प्रधान मेरुड़ा तथा विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र प्रसाद अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति मेरुड़ा थे.क्विज प्रतियोगिता हेतु विद्यालय के विद्यार्थियों की दो टीमें बनाई गई थी. क्विज कार्यक्रम का संचालन कक्षा 5 की छात्रा कुमारी पावनी द्वारा किया गया.

राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा में सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

स्कोरर की भूमिका में खुद प्रधानाध्यापक श्री राजीव थपलियाल थे. बहुत ही महत्वपूर्ण पांच राउंड तक चली इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक 140 अंक प्राप्त करके खुशी जखमोला कक्षा 4, काजल जखमोला कक्षा 1 तथा प्रियांशी कक्षा 2 की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि आयुष घिल्डियाल कक्षा 4,अंकित धसमाना कक्षा 4 तथा कार्तिक भारद्वाज कक्षा 1 की टीम ने 110 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा में सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अथिति श्री दीनदयाल जदली जी ने सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया.इस मौके पर विद्यालय के गुरुजन तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे.

अपने संबोधन में श्री दीनदयाल जदली जी ने समूचे कार्यक्रम के आयोजन एवं विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता हेतु विद्यालय परिवार एवं एसएमसी सदस्यों को अपनी तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं दी.अंत में सभी विद्यार्थियों को ग्राम प्रधान जी द्वारा मिष्ठान भी वितरित किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

*रा०क०पू०मा०वि० रामजीवाला का शैक्षिक भ्रमण।महाबगढ़ सहित रमणीय स्थलों के करे दर्शन* ...

रा०क०पू०मा०वि० रामजीवाला का शैक्षिक भ्रमण। विकास क्षेत्र यमकेश्वर, दिनांक 13...

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय : बिजनी बड़ी में ” बालिका परामर्श शिविर” का आयोजन

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय : बिजनी बड़ी में "...